Search

Criminal Justice 3 का दमदार टीजर आउट, वेब सीरीज अगले महीने होगी रिलीज

LagatarDesk : बॉलीवुड के सुपरस्टार पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 3 (Criminal Justice 3) का दमदार टीजर रिलीज हो गया. टीजर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. सीरीज में पंकज त्रिपाठी बतौर माधव मिश्रा वकील के रोल में नजर आ रहे हैं. माधव मिश्रा क्रिमिनल जस्टिस की टैग लाइन अधूरा सच के तहत अपने मुवक्किल को बचाते नजर आ रहे हैं. टीजर में माधव मिश्रा कहते है कि ``जीत आपकी या मेरी नहीं है, जीत हमेशा न्याय की होनी चाहिए.`` (पढ़ें, सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-wraps-up-pm-modi-with-nehru-and-vajpayee-on-taiwan-tibet-policy/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी ने ताइवान-तिब्बत नीति पर नेहरू और वाजपेयी के साथ पीएम मोदी को भी लपेटा)
https://www.instagram.com/reel/CgyTVMMrSmI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CgyTVMMrSmI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

सीरीज में दो पहलू अपराध और न्याय को दिखाया गया

बेव सीरीज में अपराध और न्याय के दो पहलू को दिखाया गया है. जिसमें दोनों पहलुओं का एक-दूसरे से नाता रहता है. सीरीज में दिखाया गया है कि कई बार अपराध और अपराधी खुद को बचाने की लाख कोशिश करते हैं. लेकिन न्याय के आगे उनकी एक नहीं चलती है. कहानी के अंत में जीत इंसाफ की होती है. इसे भी पढ़ें : ढलान">https://lagatar.in/fourth-wave-of-corona-on-the-slopes-more-cured-than-newly-infected-in-last-1-week/">ढलान

पर कोरोना की चौथी लहर, पिछले 1 सप्ताह में नये संक्रमित से ज्यादा हुए ठीक

अगले महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी वेबसीरीज

बता दें कि बेव सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का पहले दो सीरीज रिलीज हो चुका है. सीरीज के दोनों सीजन में मिर्जापुर के कालीन भईया यानी पंकज त्रिपाठी ने काफी धमाल मचाया. अब क्रिमिनल जस्टिस 3 का दमदार टीजर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गये हैं और बेसब्री से सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स की तरफ से अभी तक रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीरीज अगले महीने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-national-teli-sahu-mahasangathans-one-day-strike-protested-against-the-killing-of-4-people/">कोडरमा

: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का एक दिवसीय धरना, 4 लोगों की हत्या का किया विरोध [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp