कई राज्यों में की गई छापेमारी
अपराधी कालू लामा की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने चार एसआईटी टीम का गठन किया था. एसआईटी ने कई शहरों में छापेमारी की. इस दौरान हत्या की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसे भी पढ़ें- विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-elections-election-commission-relaxes-1000-people-will-be-able-to-attend-public-meeting/">विधानसभाचुनाव : चुनाव आयोग ने दी ढील, जनसभा में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग
बिट्टू खान ने किया था रेकी, रवीश ने दिया था अपराधियों को पनाह
कालू लामा की हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए बिट्टू खान ने रेकी की थी. जबकि ज्ञान रंजन, संदीप कुमार और सोनू कुरैशी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा खेलगांव में रहने वाले रवीश भारद्वाज ने अपराधियों को शरण दी थी.क्या है मामला
मोरहाबादी मैदान के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधी एक कार की रेकी करते हुए पहुंचे. उस कार में अपराधी कालू लामा अपने साथियों के साथ बैठा था. अचानक अपराधियों ने उस कार को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. कार में बैठे लोग अपराधियों को देखकर भागने लगे, लेकिन अपराधियों ने उसे जमीन पर पटक कर गोली मार दी. इस घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल कुख्यात अपराधी कालू लामा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें- कुमारधुबी">https://lagatar.in/illegal-construction-happening-in-the-dark-of-night-in-kumardhubi-market/">कुमारधुबीबाजार में रात के अंधेरे में हो रहा अवैध निर्माण [wpse_comments_template]

Leave a Comment