Ranchi : साइबर अपराधी इन दिनों नये- नये तरीके से ठगी कर रहे है. अपराधी आम लोगों के साथ- साथ अधिकारियों के नाम का भी इस्तेमाल कर रहे है. ताजा मामला रांची डीसी के नाम पर पैसे मांगने का आया है. जहां अपराधियों ने रांची डीसी छवि रंजन के नाम पर एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर लोगों से पैसे की मांग कर रहे है. पढ़ें – BK इंटरनेशनल गैंग झारखंड में माओवादियों को सप्लाई करता है विदेशी हथियार
इसे भी पढ़ें – देश में मानसून मनमौजी बना हुआ है, देश के 9 राज्य अभी भी मानसून के इंतजार में, 30 जून तक सभी राज्यों में पहुंच जायेगी बारिश
रांची डीसी ने की अपील – लोग झांसे में ना आयें
रांची डीसी छवि रंजन ने लोगों से अपील की है कि अगर इस फेक आईडी से आपसे संपर्क किया जाता है, तो किसी भी तरह के झांसे में ना आएं. रांची डीसी ने बताया कि इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस फेक आईडी का इस्तेमाल करने वाले की तलाश कर रहे है. जिसके लिए एक विशेष टीम बनायी गयी है. साइबर सेल की टीम साइबर अपराधियों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें – सुरेंद्र राय हत्याकांड : संदीप थापा और सुजीत सिन्हा को उम्रकैद की सजा
Leave a Reply