Search

अपराधी बैखौफ, रातू थाना से महज 400 मीटर दूरी पर 5 दिन में दो वारदातें

अपराधी बैखौफ, पुलिस मौन, लोग डरे सहमे

Ranchi :  राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी खुलेआम पुलिस को चनौती दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है.

ताजा मामला रांची के रातू से सामने आया है. यहां थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित आनंदमयी नगर कॉलोनी में बीते पांच दिनों में चेन स्नैचिंग और ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पहली वारदात बीते रविवार को शाम 5 बजे की हुई है. यहां कॉलोनी में टहल रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दी है. लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक न तो पुलिस ने पूछताछ की है और ना ही किसी को गिरफ्तार किया है. दूसरी घटना गुरुवार दोपहर की है. कॉलोनी निवासी रवि मिश्रा के घर में उस समय चोरी हुई, जब परिवार के सभी सदस्य बाहर थे. चोर बाउंड्री फांदकर घर में घुसा और मेन गेट का ताला तोड़ा और अलमारी से नकदी व जेवर लेकर फरार हो गया. पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरों ने करीब 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा लिये हैं. लोगों में डर, पुलिस पर सवाल लगातार दो घटनाओं से स्थानीय लोगों में काफी दहशत है. महिलाएं अब दिन में भी बाहर निकलने से डर रही हैं.  ऐसे में अब स्थानीय लोग सवाल उठाने लगे हैं कि कि क्या रांची में अपराधियों का राज है. क्या थाना सिर्फ दिखावे के लिए हैं. कॉलोनी वासियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने और गश्ती बढ़ाने की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp