बदल जाएगी जेल की प्रशासनिक संरचना, झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2025 में किया गया है प्रावधान
हिंदुओं के त्योहारों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हजारीबाग में मंगला जुलूस पर हुए पथराव, हिंदू पर्व-त्योहारों के दौरान लगातार बढ़ रही सुनियोजित हिंसा और प्रशासन की विफलता के खिलाफ आज सदन के बाहर प्रदर्शन किया. हेमंत सरकार हिंदुओं के त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों हर बार हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों को ही निशाना बनाया जाता है? मुहर्रम के जुलूस पर हमला नहीं होता, शुक्रवार की नमाज में बाधा नहीं पहुंचाई जाती, फिर हिंदुओं के त्योहारों पर ही पत्थरबाजी और हिंसा क्यों? सरकार तुष्टिकरण की राजनीति छोड़कर मंगला जुलूस पर हमला करने वाले उपद्रवियों पर सख्त कारवाई करे.मंगला जुलूस पर हमला घोर निंदनीय और अस्वीकार्य
हजारीबाग में मंगला जुलूस पर हमला घोर निंदनीय और अस्वीकार्य है. इस हमले की सीधी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है. हेमंत जी के पास खुद गृह विभाग का प्रभार है. या तो हेमंत जी की मूक सहमति से ये घटनाएं हो रही हैं या फिर वे प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह अक्षम हो चुके हैं. पुलिस-प्रशासन हिंदुओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है. त्योहारों के दौरान बढ़ती हिंसा भविष्य के लिए खतरनाक संकेत दे रही है. झारखंड में अब तालिबानी शासन स्थापित हो गया है. जल्द ही स्थिति नहीं बदली तो हिंदुओं का सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा. रामनवमी के अवसर पर सरकार को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की सहायता से स्थिति पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए. साथ ही धार्मिक जुलूस पर पथराव जैसी घटनाओं के लिए जो भी अधिकारी जिम्मेदार हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में शांति एवं सौहार्द बना रहे. इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/privilege-violation-motion-against-irfan-ansari-and-health-department-officials-in-the-house/">सदनमें इरफान अंसारी और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव