Search

अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहेः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री अनिल टाइगर जी को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना से स्तब्ध हूं. अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक. पुलिस के ऑफिसर्स जब जमीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे, ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. रांची पुलिस तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें -अब">https://lagatar.in/the-administrative-structure-of-the-jail-will-change-provision-has-been-made-in-the-jharkhand-prison-and-correctional-services-bill-2025/">अब

बदल जाएगी जेल की प्रशासनिक संरचना, झारखंड कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2025 में किया गया है प्रावधान

हिंदुओं के त्योहारों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हजारीबाग में मंगला जुलूस पर हुए पथराव, हिंदू पर्व-त्योहारों के दौरान लगातार बढ़ रही सुनियोजित हिंसा और प्रशासन की विफलता के खिलाफ आज सदन के बाहर प्रदर्शन किया. हेमंत सरकार हिंदुओं के त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों हर बार हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों को ही निशाना बनाया जाता है? मुहर्रम के जुलूस पर हमला नहीं होता, शुक्रवार की नमाज में बाधा नहीं पहुंचाई जाती, फिर हिंदुओं के त्योहारों पर ही पत्थरबाजी और हिंसा क्यों? सरकार तुष्टिकरण की राजनीति छोड़कर मंगला जुलूस पर हमला करने वाले उपद्रवियों पर सख्त कारवाई करे.

मंगला जुलूस पर हमला घोर निंदनीय और अस्वीकार्य

हजारीबाग में मंगला जुलूस पर हमला घोर निंदनीय और अस्वीकार्य है. इस हमले की सीधी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है. हेमंत जी के पास खुद गृह विभाग का प्रभार है. या तो हेमंत जी की मूक सहमति से ये घटनाएं हो रही हैं या फिर वे प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह अक्षम हो चुके हैं. पुलिस-प्रशासन हिंदुओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है. त्योहारों के दौरान बढ़ती हिंसा भविष्य के लिए खतरनाक संकेत दे रही है. झारखंड में अब तालिबानी शासन स्थापित हो गया है. जल्द ही स्थिति नहीं बदली तो हिंदुओं का सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा. रामनवमी के अवसर पर सरकार को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की सहायता से स्थिति पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए. साथ ही धार्मिक जुलूस पर पथराव जैसी घटनाओं के लिए जो भी अधिकारी जिम्मेदार हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में शांति एवं सौहार्द बना रहे. इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/privilege-violation-motion-against-irfan-ansari-and-health-department-officials-in-the-house/">सदन

में इरफान अंसारी और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव
Follow us on WhatsApp