Search

अपराधियों ने बीसीसीएल कर्मी के साथ की मारपीट, बाइक छीनकर हुए फरार

DHANBAD :धनबाद जिले में पुलिस पस्त और अपराधी मस्त दिखते है. बीती रात धनबाद झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने एक बीसीसीएल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की. अपराधी लूट के मकसद से कर्मी पर हमला बोला था. इसे भी पढ़ें -मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/administration-took-action-as-soon-as-the-chief-minister-took-cognizance-two-soldiers-including-sub-inspector-of-pank-police-station-suspended/10304/">मुख्यमंत्री

के संज्ञान लेते ही हरकत में आया प्रशासन, पेंक थाना के सब इंस्पेक्टर समेत दो सिपाही निलंबित

अपराधियों ने की मारपीट

मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीएल कर्मी मंगल बावरी नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के अपने घर से निकला तो थोड़ी दूर जाने के बाद घात लगाये बैठे अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया. हमलावार ने मंगल बावरी के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद मंगल बावरी की स्थिति काफी गंभीर हो गयी तो अपराधियों ने इसे खेत पर फेंक कर उसकी बाइक लेकर फरार हो गये. इसे भी पढ़ें -लातेहार">https://lagatar.in/encounter-between-police-and-militant-in-latehar-a-militant-pile-up-an-47-recovered/10298/">लातेहार

में पुलिस और उग्रवादी के बीच मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, एके-47 बरामद

पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है

बता दे कि सुबह जब स्थानीय लोगों ने खेत पर मंगल बावरी को लहुलुहान अवस्था में देखा तो उसे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. वही इस घटना को लेकर स्थानीय  लोगों का कहना है कि लगातार... इस क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं घट रही है मानो अपराधियों को पुलिस का खौफ ही नही हैं. और पुलिस घटना रोकने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इसे भी पढ़ें -किसानों">https://lagatar.in/why-did-modi-have-to-go-1200-km-away-from-delhi-to-talk-to-farmers/10286/">किसानों

से बात करने के लिए मोदी को दिल्ली से 1200 किमी दूर क्यों जाना पड़ा!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp