Search

पलामू में अपराधियों का उत्पात, पत्थर ढुलाई में लगे हाइवा को किया आग के हवाले

Medininagar : पलामू जिले में अपराधियों ने वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना नौडीहा थाना क्षेत्र में हुई गुरुवार की देर रात हुई है. अपराधियों ने एक हाइवा में आग लगा दी. साथ ही पास में खड़े तीन हाइवा चालकों से उनका नाम, माइंस मैनेजर का नाम और मोबाइल नंबर पूछकर उन्हें जाने दिया. स्टोन माइंस से निकलने के बाद हाइवा को बीच रास्ते में रोक कर बदमाशों ने उसमें आग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

जानें क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्टोन माइंस से चार हाइवा निकले थे. नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के कुहकुह में बाइक सवार तीन बदमाशों ने चारों हाइवा को रोक दिया. इसके बाद तीन हाइवा चालकों से पूछताछ कर उन्हें जाने दिया और चौथे हाइवा की जानकारी लेने के बाद उसमें आग लगा दी यह भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-cm-rekha-gupta-calls-aam-aadmi-party-a-protest-party/">दिल्ली

की CM रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को धरना पार्टी करार दिया, कहा, सभी वादे पूरे करेंगे
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp