Hazaribagh: अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की सिर में गोली मार दी. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. यह घटना जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के चेपाकला में हुई है. जहां अपराधियों ने घर में घुसकर प्रकाश ठाकुर नाम के एक युवक को गोली मार दी. अपराधियों ने बीती रात करीब साढ़े 11 बजे घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे. गोली किसने और क्यों मारी, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पायी है. घटना की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मिली सूचना पर डाड़ीकला ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. प्रकाश का शव कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें –बांग्लादेश: भीड़ ने तीन मंदिरों पर हमला किया, आरएसएस ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की
[wpse_comments_template]