Search

राजधानी में अपराधी बेखौफ, दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की हत्या

Ranchi: राजधानी रांची के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को दो लोगों की हत्या कर दी गई. पहली घटना जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में हुई, जहां एक महिला की टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी. वहीं दूसरी घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट बाउंड्री के बगल में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को एक गड्ढे में फेंक दिया गया था. इसे भी पढ़ें –सरकार">https://lagatar.in/government-should-tell-what-is-the-relation-between-pankaj-mishra-prem-prakash-and-ias-pooja-singhal-deepak-prakash/">सरकार

बताये पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और आईएएस पूजा सिंघल में क्या संबंधः दीपक प्रकाश

महिला की हुई पहचान, पुरूष की शिनाख्त में जुटी पुलिस

तुपुदाना में जिस महिला की हत्या की गई है उसका नाम फुलमनी है और वहीं पुरुष की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई. मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. मृतक महिला फुलमनी और पुरुष के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें –दर्जन">https://lagatar.in/amit-agarwal-was-in-touch-with-a-dozen-ias-ips-cdr-investigation-revealed/">दर्जन

भर IAS,IPS के संपर्क में थे अमित अग्रवाल, सीडीआर जांच में हुआ खुलासा 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp