: ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल मॉडल समेत पांच गिरफ्तार
चार आरोपियों को दबोचा गया
डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी. इसके बाद मामले का खुलासा किया गया. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अली राजा उर्फ मोनू, फैजान अली उर्फ टीपू, साजिद हुसैन एवं मोहम्मद दानिश उर्फ मामू को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक मोनू के घर से बरामद किया गया है, जो आजाद नगर का निवासी है. डीएसपी ने कहा कि डॉक्टर इरफान के ऊपर मुजम्मिल अंसारी ने गोली चलाई थी.डॉक्टर की तीन दिनों तक रेकी की गई
डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि जमील अंसारी बिहार के जमुई के रहने वाला हैं, जो अपने ग्रुप के साथ कुछ दिन पहले बोकारो आया था. बोकारो आने के बाद शहर के व्यवसायियों को टारगेट करने के लिए उसने अपराधियों की टीम का गठन किया था. गठित टीम ने सबसे पहले इरफान का 3 दिनों तक रेकी की थी. रेकी करने के बाद अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला किया था. डीएसपी के मुताबिक इस घटना को अंजाम दहशत फैलाने एवं रंगदारी वसूलने के लिए दिया गया. उन्होंने यह भी स्वीकार किया अपराधियों के निशाने पर शहर के और व्यवसायी भी हैं लेकिन इन लोगों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है. इसे भी पढ़ें-ईडी">https://lagatar.in/ed-seeks-report-from-jharkhand-police-against-mining-firm-businessman-vinod-and-many-other-officers/">ईडीने खनन फर्म, व्यवसायी विनोद और कई अन्य IAS/IPS के खिलाफ झारखंड पुलिस से मांगी रिपोर्ट

Leave a Comment