Search

लातेहार में अपराधियों ने रेलवे प्रोजेक्‍ट साइट पर की गोलीबारी, इंजीनियर घायल

Latehar: अपराधियों ने रेलवे प्रोजेक्‍ट साइट पर गोलीबारी की है. यह घटना रविवार को सदर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन स्थित टीटीआइपीएल के रेल प्रोजेक्ट साइट पर हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी के दौरान रेलवे प्रोजेक्ट क्वालिटी इंजीनियर बिरंची नारायण उम्र 38 वर्ष को कान में गोली छू कर निकल गई. जिससे बिरंची नारायण घायल हो गए, जिन्हे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. गौरतलब है कि बीते 24 मार्च को भी अपराधियों ने टीटीआइपीएल के रेल प्रोजेक्ट साइट पर गोलीबारी की थी.

बाइकसवार अपराधियों ने की गोलीबारी

बताया जा रहा है कि 241 ब्रिज पर टेस्टिंग का काम चल रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने दस से बारह गोली फायरिंग कर फरार हो गए. सूत्रों के मुताबिक अपराधि नेयों लेवी की राशि को लेकर टीटीआइपीएल के रेल प्रोजेक्ट साइट पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की है.

एक सप्ताह पूर्व भी हुई थी गोलीबारी

शहर के रेलवे स्टेशन स्थित टीटीआइपीएल के रेल प्रोजेक्ट साइट पर 24 मार्च की सुबह आठ बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की थी. बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आए थे. अपराधियों की ओर से लगभग आठ राउंड फायरिंग की गई थी. इसके बाद वे घटना स्थल से फरार हो गए थे. https://english.lagatar.in/young-man-eloped-with-cousin-aunt-family-protested-police-settled-the-case/45366/

https://english.lagatar.in/lockdown-in-maharashtra-from-8-am-to-7-am-cinema-halls-and-parks-will-remain-closed-shooting-of-big-films-will-also-be-banned/45396/

https://english.lagatar.in/pm-modi-did-a-high-level-meeting-on-the-rising-cases-of-corona/45403/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp