Search

रामगढ़ में कंपनी की साइट पर अपराधियों ने चलाई गोली, पुलिस जांच में जुटी

Ramgarh: रामगढ़ में हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई. बरका-स्याल महाप्रबंधक कार्यालय से कुछ दूर पोडा गेट स्थित रेल निर्माण कार्य में लगी कंपनी की साइट पर अपराधियों ने गोली चला कर दहशत फैला दी. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=BjBe2397yoI

बाइक पर चार अपराधी आये थे

बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गये. अपराधियों ने रेल निर्माण और ओवरब्रिज निर्माण कार्य कर रहे हरदेव कंस्ट्रक्शन के मजदूरों को काम बंद करने की बात कह कर चले गये. घटना की सूचना मिलने पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी, पतरातू इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो, भुरकुंडा थाना प्रभारी अखलेश चौबे और बरका-स्याल महाप्रबंधक अमरेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/former-cji-sa-bobde-met-rss-chief-mohan-bhagwat-also-news-of-going-to-hedgewars-house/">

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे,  हेडगेवार के घर जाने की भी खबर
उन्होंने मुआयना कर मजदूरों से घटना के संबंध में पूछताछ की. मजदूरों ने बताया कि दो बाइक में सवार होकर चार लोग आये और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. जाते-जाते काम बंद करने की बात बोल कर गए. घटना के बाद मजदूरों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया.  मजदूर इधर उधर भागने लगे. घटनास्थल से पुलिस ने खाली खोखा और 4 जिंदा कारतूस  बरामद किया. भुरकुंडा और पतरातू पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुल

गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp