Chatra: अपराधियों के द्वारा किए गोलीबारी में दो व्यक्ति घायल हुआ है. यह घटना जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के मगध बसरिया मोड के पास हुई. जहां अपराधियों की गोलीबारी में आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के दो कर्मी घायल हो गए. घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है. इसे भी पढ़ें-
कबीर">https://lagatar.in/kabir-singh-completes-two-years-shahid-kapoor-shares-photo-and-video-in-the-same-look/92893/">कबीर
सिंह के दो साल पूरे, Shahid Kapoor ने शेयर किया उसी लुक में फोटो और वीडियो बाइकसवार अपराधियों ने की गोलीबारी
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर मगध बसरिया मोड के पास बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने गोलीबारी की. जिसमें दो ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के दो कर्मी घायल हो गए. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की घटना के पीछे किसी अपराधी संगठन का हाथ है, या फिर किसी उग्रवादी संगठन का इसकी अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इसे भी पढ़ें - गोड्डा">https://lagatar.in/godda-mgnrega-workers-in-preparation-for-the-movement-again-the-government-did-not-fulfill-the-promise-even-after-9-months/92892/">गोड्डा
: फिर से आंदोलन की तैयारी में मनरेगाकर्मी, सरकार ने 9 माह बाद भी नहीं पूरा किया वादा अपराधी बाइक लेकर फरार हो गये
फायरिंग की वजह आरकेटीसी कंपनी द्वारा रंगदारी नहीं मिलना माना जा रहा है, हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल, हर दिन की तरह कंपनी के लोग कोयला ढुलाई में लगे वाहनों के खराब होने की सूचना पर बसरिया स्थित मगध कोल परियोजना जाने वाली मोड़ के पास पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने गाड़ी रुकते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में सतीश कुमार और यशवंत पांडेय जख्मी हो गए. वहीं, अपराधी बाइक से भाग निकले. दोनों घायलों को आनन फानन में कंपनी के लोग रांची लेकर आ रहे है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment