Search

बेरमो के छपरगढ़ा में ग्रामीणों पर अपराधियों ने की फायरिंग, कोई हताहत नहीं

पुलिस ने बोलेरो किया जब्त

Bermo: बेरमो के छपरगढ़ा गांव में रविवार की रात अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना तेनुघाट के पास के छपरगढ़ा की है. पांच की संख्या में आये अपराधियों ने ग्रामीणों के देख कर पांच राउंड फायरिंग की और भाग निकले. ग्रामीणों ने जल्द ही इसकी सूचना पुलिस को दी.

अपराधियों को देख कुत्ते भौंकने लगे

बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधी बोलेरो छोड़ भाग निकले. ग्रामीणों ने बताया कि रात को करीब चार-पांच की संख्या में अपराधी दामोदर नदी की ओर से गांव में घुसे. अपराधियों को देख कर कुत्ते भौंकने लगे. आवाज सुनकर निवर्तमान जिला परिषद के सदस्य उस्मान अंसारी ने देखा कि चार-पांच लोग दरवाजे के बाहर खड़े हैं. जब उन्होंने पूछा तो अपराधियों ने उन्हें नीचे उतरने को कहा. उनकी बातों से उस्मान को शक हुआ और उन्होंने ग्रामीणों को आवाज दी.

पुलिस ने की घेराबंदी

हल्ला सुनकर वे भागने लगे. ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना उन्होंने बेरमो एसडीपीओ को दी. एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने आसपास के सभी थाना को अलर्ट कर अपराधियों की घेराबंदी की. तेनुघाट, कथारा, गोमिया और ललपनिया थानों की पुलिस सक्रिय हो गयी. चारों ओर से घिरते देख अपराधी होसिर पेट्रोल पंप के पास बोलेरो छोड़कर भाग गये. तेनुघाट ओपी प्रभारी केशव चौधरी ने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. बोलेरो का जो नंबर लगा हुआ है वह मोटरसाइकिल का बता रहा है. गाड़ी की जांच की जा रही है. वहीं छपरगढा नदी किनारे से पांच खोखा बरामद किया गया है. पुलिस की छानबीन जारी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp