पुलिस ड्रेस में थे अपराधी
Jamtara: जामताड़ा के करमाटांड़ में अपराधियों द्वारा एक युवक का अपहरण कर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. घटना सिकरपोशनी पंचायत के महेशपुर गांव की है. बताया जाता है कि सोमवार रात महेशपुर गांव में दो वाहनों से आये करीब 8 अपराधी एक युवक का अपहरण कर अपने साथ ले गए.
घर से जबरन ले गये
पत्नी ममता देवी के ने बताया कि 4 से 5 लोग खुद को पुलिस बता कर घर में घुसे. सभी पुलिस ड्रेस में थे. वे मेरे पति सागर उर्फ छोटू मंडल को जबरन पकड़ कर ले गये. घटना करीब 1:00 बजे रात की है. सूचना देने के बाद स्थानीय थाना प्रभारी रजनीश आनंद पुलिस बल के साथ अपहृत सागर मंडल के घर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर छानबीन में लग गये.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सागर के अपहरणकर्ताओं ने चार लाख फिरौती की मांग की है. हालांकि परिजन इस बात को बताने से कतरा रहे है. अपहृत सागर गोविंदपुर साहिबगंज स्टेट हाईवे में बरियारपुर के आसपास सड़क किनारे जमीन लेकर घर ढलाई करने वाला था.
बता दें कि करमाटांड़ क्षेत्र में इससे पहले सीएसपी संचालक और फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय से छिनतई की घटना हुई थी. इसके बाद सिकरपोशनी में दो घरों में लूटपाट की घटना हुई थी. अब तक वे पकड़े नहीं जा सके हैं. करमाटांड़ क्षेत्र में छिनतई और लूट की घटनाएं हो रही है. इसे लेकर लोगों में असंतोष है.