Patna: फतुहा में अब्दुल्लापुर गांव में एक किराना दुकानदार को गोली मारने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अपराधियों ने फिर एक कारोबारी को मौत के घाट उतार दिया. ताजा मामला पटना के नदी थाना क्षेत्र का है, जहां सरिया कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान मौजीपुर गांव निवासी उदय राय के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार पटना से नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मौजीपुर के समीप स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लोगों को समझाने में जुट गई. जानकारी के अनुसार फतुहा की कृपाल टोला के समीप सरिया, गिट्टी और बालू का कारोबार करते थे. इस मामले में हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण को वित्त, इरफान को स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रियों को मिला ये विभाग…
Leave a Reply