Search

अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे 2 लाख 70 हजार रुपये, तलाश जारी

Jamtara: नारायणपुर में अपराधियों ने शुक्रवार को सीएसपी संचालक को चाकू मारकर 2 लाख 70 हजार रुपया लूट लिये. दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ित सीएसपी संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें-KV">https://lagatar.in/kv-chandigarh-released-notifications-for-the-vacant-posts-of-teachers-see-update-here/36327/">KV

चंडीगढ़ ने शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, यहां देखें अपडेट बताया जाता है कि घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव की है. पीड़ित सीएसपी संचालक का नाम पवन कुमार मंडल है. वह नारायणपुर पबिया गांव का निवासी है. वह क्षेत्रीय एसबीआई बैंक का सीएसपी केंद्र चलाता है.   देखें वीडियो-  

संचालक को मारा चाकू

बता दें कि वह एसबीआई कलाझरिया बैंक से 270000 रुपये लेकर अपने बाइक से वापस सीएसपी केंद्र लौट रहा था. इसी दौरान कलाझरिया से पबिया आने वाली सड़क में जैसे ही वह रानीडीह डंगाल के पास पहुंचा. तभी दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उसका पीछा कर डिक्की से पैसा छीनने के लिए जोर जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर अपराधियों ने संचालक को चाकू मार दिया. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-open-poll-of-mnrega-scheme-2-wells-drowned-in-2-years-villagers-demand-investigation/36163/">जामताड़ा

: मनरेगा योजना की खुली पोल, 2 वर्ष में ही 2 कुआं धंसा, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

छह दिन पहले भी हुई थी लूट

चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अपराधी रुपये लेकर फरार हो गए. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. इलाके में लगातार हो रही लूट से लोग परेशान हैं. बता दें कि 6 दिन पूर्व भी अपराधियों ने कुर्ता सीएसपी संचालक सुमन पंडित से 233000 की लूटा था. अभी तक उस मामले का उद्भेदन हुआ भी नहीं है की दूसरी घटना हो गयी. इस तरह का घटना से लोग पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-फतेहपुर">https://lagatar.in/charges-of-fatehpur-villagers-police-station-in-charge-recovering-from-home-guard/36743/">फतेहपुर

के ग्रामीणों का आरोप, होमगार्ड से वसूली करा रहे थाना प्रभारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp