Lagatar Desk : बिहार में कोरोना काल में भी क्राइम ग्राफ नीचे नहीं गिर रहा. सासाराम में सोमवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने कोहराम मचाया. अपराधियों ने पेट्रोल पंप व्यवसायी को पिस्टल का भय दिखाकर दिनदाहाडे 9.23 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना पुरानी जीटी रोड पर सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसा-करवंदिया के बीच हुई, जहां बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप व्यवसायी को पहले पिस्टल दिखाकर डराया-धमकाया और फिर रुपये लूट लिए. लूट के बाद बदमाशों ने दहशत के लिए हवाई फायरिंग की और मौके से भाग गए.
पेट्रोल पंप का पैसा बैंक में जमा कराने जा रहे थे
करवंदिया सर्विस पेट्रोल पंप के मालिक प्रमोद नरायण सिंह दो दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण पेट्रोल पंप पर बिक्री का पैसा जमा करने के मैनेजर उपेंद्र सिंह को दिया. उपेंद्र बैग में रुपये लेकर बाइक से सासाराम जमा करने के लिए पेट्रोल पंप से निकले थे. वह जैसे ही बांसा के पास पहुंचे कि दो बाइक पर सवार चार अपवराधियों ने उनको घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर रुपयों से भरा बैग को ले लिया. जब पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा विरोध किया गया तो अपराधियों ने मारपीट की और हवा में फायरिंग करते हुए पैसा लेकर भाग निकले.
एएसपी ने कहा, अकेले ही बैंक जा रहे थे
एएसपी अरविन्द प्रताप सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप का मैनेजर अकेले बाइक से इतनी रकम लेकर बैंक जा रहा था, जबकि सभी कारोबारियों को जानकारी दी गई है कि बड़ी रकम बैंक ले जाने से पहले थाने की मदद ली जा सकती है. लेकिन, थाने को सूचना तक नहीं थी. वैसे घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस छापेमारी कर रही है.
Leave a Comment