Search

लातेहार: बालूमाथ के कोयला साइडिंग में अपराधियों ने की गोलीबारी

Latehar: गुरुवार की सुबह तकरीबन चार बजे अज्ञात अपराधियों ने कोयला साइडिंग में गोलीबारी किया. दीगर बात तो यह है कि जहां यह घटना घटी है पुलिस कैंप की दूरी वहां से मात्र 100 मीटर है. दो अपराधी बाइक से आते हैं और कोयला लदे दो हाइवा वाहनों पर कई राउंड गोलियां चलाते हैं. इस फायरिंग में गोली एक हाइवा के शीशा और टायर में लगी है. जबकि दूसरे हाइवा में गोली लगने से तेल की टंकी क्षतिग्रस्त हो गयी है. हाइवा JH 19E3275 के चालक संंदीप गंझू, गरेंजा, बालुमाथ एवं दूसरे हाइवा JH 19E 6183 के चालक सुरेश गंझू, चंदवा ने बताया कि वे लोग मगध कोलियरी से कोयला लोड कर बालूमाथ कोयला साइडिंग आये थे. इसी दौरान साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी किया. वे किसी प्रकार छिपकर अपनी जान बचाये. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ व बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे. इस घटना से इलाके में दहशत है. इसे भी पढ़ें - बांग्लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-high-court-refuses-to-ban-iskcons-activities-in-bangladesh/">बांग्लादेश

हाईकोर्ट का बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp