Search

मगध कोल परियोजना के आरा कोलियरी में अपराधियों ने की गोलीबारी,दो घायल

Latehar: बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मगध कोल परियोजना आरा कोलियरी में अपराधियों ने गोलीबारी की है. सोमवार की रात अपराधियों के द्वारा किए गोलीबारी में दो युवक घायल हो गए. घायल युवकों में शेरेगढा निवासी संदीप कुमार और रामनगर खलारी के पप्पू शामिल हैं. गोली लगने के बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की इलाज चल रही है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

एक बाइक पर सवार होकर आए थे तीन अपराधी

बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मगध कोल परियोजना आरा कोलियरी में सोमवार की रात एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए थे.अपराधियों ने आते के साथ ही गोलीबारी शुरू कर दी. अपराधियों के द्वारा किए गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी है.

इसे भी पढ़ें- जेल">https://lagatar.in/hemant-government-will-give-7-thousand-to-the-agitators-who-live-in-jail-for-6-months-dependents-will-get-benefit-on-death/78893/">जेल

में 6 माह+ रहने वाले आंदोलनकारियों को हेमंत सरकार हर महीने देगी 7 हजार, मृत्यु पर आश्रितों को लाभ

बाइक छोड़कर अपराधी हुए फरार

गोलीबारी की घटना के बाद अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.किस आपराधिक संगठन के द्वारा गोलीबारी की गई है अब तक इसकी कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp