Search

निर्माणाधीन पावर सबस्टेशन में अपराधियों ने बोला धावा, 15 लाख की डकैती

Jamtara : जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पबिया पंचायत के रायडीह गांव में निर्माणाधीन पावर सबस्टेशन में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पावर सबस्टेशन में मौजूद नाइट गार्ड और एक कर्मी को पिस्तौल की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद इन दोनों कर्मीयो को रस्सी के सहारे खटिया में बांध दिया. इस संबंध मे पावर सबस्टेशन का निर्माण करा रही जैक्शन कंपनी के सहायक अभियंता अजय सिंह ने बताया कि पावर सब-स्टेशन 33*11 केवीए का स्टेशन ट्रासफार्मर को खोलकर कॉपर निकाल लिया गया है. इसके अलावे हैलोजन, पंखा, एलईडी लाइट और ग्लोबनाइज्ड आयरन से बंधे हुए कॉपर को बदमाश निकालकर ले गये हैं. जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. [caption id="attachment_9724" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/c483d1cd-601c-479f-b9e5-bd6d5209f5d0.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> घटनास्थल की तस्वीर[/caption] इसे भी पढ़ें- महिलाओं">https://lagatar.in/women-demonstrated-for-electricity-by-burning-electricity/9206/">महिलाओं

ने ढिबरी जलाकर बिजली के लिए किया प्रदर्शन 15 दिन पहले जंगलपुर सब स्टेशन में हुई थी चोरी की घटना:- नारायणपुर थाना क्षेत्र के ही जंगलपुर पावर सबस्टेशन में करीब 15 दिन पहले चोरी की घटना हुई थी. एक बार फिर पावर सबस्टेशन में हुई चोरी की घटना पुलिस के लिए एक चुनौती है. इसे भी पढ़ें- मीटर">https://lagatar.in/preparing-to-make-meter-smart-power-supply-still-unsmart/7184/">मीटर

को Smart बनाने की तैयारी,बिजली आपूर्ति अभी भी Unsmart 10 दिन में चार्ज होना था पावर सब स्टेशन:- जैक्शन कंपनी के सिविल इंजीनियर गौरव कुमार ने कहा कि पावर सब-स्टेशन को चार्ज करने को लेकर ट्रांसफॉर्मर के इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा था, लेकिन उक्त चोरी की घटना के बाद अब समय पर पावर सब स्टेशन को शुरू नहीं किया जा सकेगा. [caption id="attachment_9725" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/5c89c812-671b-4ec4-818b-c66e97e75c12-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जांच करते अधिकारी[/caption] इसे भी पढ़ें- अगलगी">https://lagatar.in/avinash-dev-gave-financial-assistance-to-the-family-suffering-from-fire-said-the-house-is-not-burned/9684/">अगलगी

से पीड़ित परिवार को अविनाश देव ने दी आर्थिक सहायता, कहा- घर जला है दिल नहीं क्या कहते हैं थाना प्रभारी:- प्रशिक्षु आईपीएस शुभ्रांशु जैन ने कहा कि डकैती की घटना को 10 से 12 की संख्या में आए अपराधियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. घटना के उदभेदन को लेकर पुलिस हरेक बिंदुओ पर जांच कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp