Ranchi : शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे पोकलेन को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. यह घटना चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया ब्रिज संख्या 106 की है. जहां मंगलवार देर रात 12 से अधिक हथियारबंद अपराधी औय और निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. साथ ही मजदूरो के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग भी की. घटना के बाद टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम से हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा. पर्चे में प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत कोयला कारोबारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. (पढ़ें, महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची सारा अली खान, पूजा-अर्चना की, भस्म आरती में भी हुई शामिल)
संगठन से बात किये बिना काम ना करने की चेतावनी
हस्तलिखित पर्चे में भष्ट्र नेता, जमीन दलाल, कोल माफिया, डिपो होल्डर, एनटीपीसी, ट्रांसपोर्टर और कंस्ट्रक्शन कंपनी को टीएसपीसी संगठन ने चेतावनी है. लिखा कि संगठन सूचित करती है कि क्षेत्र में चल रहे सभी काम संगठन से बात किये बिना चालू नहीं करें, अन्यथा अपनी मौत के जिम्मेदार खुद होंगे.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने अमेरिका में पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा-वो भगवान को भी समझा सकते, उनको लगता है, उन्हें सब पता है
Leave a Reply