LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में हैं. लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की सफलता के लिए सारा अली खान कभी दरगाह तो कभी मंदिर में माथा टेक रही हैं. फिल्म की रिलीज से पहले सारा अली खान उज्जैन स्थित महाकाल बाबा के दर्शन करनी पहुंचीं. इस दौरान वो भस्म आरती में शामिल हुईं. महाकाल भस्म आरती में शामिल होने के बाद सारा अली खान कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंचीं. जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक ओम नमः शिवाय का जाप किया और भगवान का ध्यान किया. (पढ़ें, शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे पोकलेन में अपराधियों ने आगजनी की, मजदूरों को भी मारा-पीटा)
#WATCH उज्जैन (मध्य प्रदेश): अभिनेत्री सारा अली खान ने महाकाल मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/ctmgWYinDf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
सिर पर पल्लू, भक्ति में लीन नजर आयीं सारा अली खान
सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस महाकाल बाबा की पूजा अर्चना कर रही हैं. इस दौरान वो भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने सिर को पल्लू भी ढका है और हाथ जोड़कर महाकाल के सामने खड़ी दिख रही हैं. सारा अली खान की यह सादगी देखकर फैंस उनके मुरीद हो गये हैं. इससे पहले सारा अली खान और विक्की कौशल लखनऊ पहुंचे थे. जहां उन्होंने बड़े मंगल पर हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन किये थे.सारा के मंदिर जाने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी.
#WATCH | Actress Sara Ali Khan offers prayers at Ujjain’s Mahakal temple in Madhya Pradesh pic.twitter.com/qdBYLZlYUK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 31, 2023
फिल्म में मिडिल क्लास फैमिली के कपल की कहानी को दिखाया गया
बता दें कि ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. म्यूजिक सचिन-जिगर का है. ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसमें एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले कपल की कहानी दिखायी गयी है. दोनों के बीच शादी से पहले बहुत प्यार होता है, लेकिन शादी के बाद सबकुछ बदल जाता है. बात तलाक तक पहुंच जाती है.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने अमेरिका में पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा-वो भगवान को भी समझा सकते, उनको लगता है, उन्हें सब पता है