Latehar : कोयला कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली. यह घटना जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव में हुई है, जहां बुधवार की रात घर में घुसकर अपराधियों ने कोयला कारोबारी मोहम्मद हबीब को गोली मार दी. गोली लगने से मोहम्मद हबीब गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद हबीब को रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
गोली मारकर फरार हो गए अपराधी
जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू गांव में बाइक सवार अपराधियों घर में घुसकर कर मोहम्मद हबीब को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. हबीब बालूमाथ के चांदनी मुहल्ला निवासी कोयला कारोबारी मोहम्मद शमीम के भाई हैं. अपराधियों ने हबीब को किस वजह से गोली मारी है, अब तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ पायी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
छह की संख्या में आए थे अपराधी
छह की संख्या में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने हबीब गोली मारी है. गोली की आवाज सुनकर मासियातू के ग्रामीणों ने दौड़कर अपराधियों को पकड़ना चाहा, लेकिन अपराधी फरार हो गए. मगर ग्रामीणों ने अपराधियों की एक मोटरसाइकिल को पकड़ा है. इस घटना की जानकारी बालूमाथ थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.