Search

चतरा में अपराधियों ने चौकीदार को मारी गोली

Chatra :  जिले के वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अपराधियों ने चौकीदार को गोली मारकर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार, चौकीदार वशिष्टनगर जोरी थाना प्रभारी के निर्देश पर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि की सूचना जुटाने के लिए निकला था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. चौकीदार को बाएं हाथ में गोली लगी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. चौकीदार की पहचान रामप्रवेश दास के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना के बाद अपराधी को घटना में प्रयुक्त कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उससे वशिष्टनगर थाना में पूछताछ की जा रही है. क्या है मामला : घटना संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे अपराधी हथियार के साथ घूम रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के केवाल गांव के चौकीदार रामप्रवेश दास को मामले की पड़ताल का निर्देश दिया था. इसी दौरान चौकीदार जैसे ही केवाल गांव पहुंचा, मौके पर पहले से मौजूद अपराधी मुनेश्वर गंझु से उसकी भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत के बाद मौके से भागने के दौरान ही अपराधी ने चौकीदार पर फायरिंग कर दी. बाएं हाथ में गोली लगने के बाद भी घायल चौकीदार ने आरोपी हमलावर को हथियार के साथ दबोच लिया. इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायल चौकीदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
Follow us on WhatsApp