Ranchi : रांची जिला के खलारी में रविवार की शाम को अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. अपराधियों की गोली से घायल युवक का नाम विजय केशरी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना खलारी साप्ताहिक बाजारटांड़ की है. विजय का बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामनों की दुकान है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पहले गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए रिम्स भेजा. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है. पता चला है कि घटना की वजह आपसी विवाद है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Comment