Jamsedpur : जिले के ओलिडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक स्थित लक्ष्मणनगर के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. यह घटना रविवार देर रात 12 बजे की है. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घायल युवक की पहचान बंटी कुमार के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दो से तीन की संख्या में अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. गोली मारने के बाद वे तुरंत मौके से फरार हो गए.
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. लोगों ने घायल बंटी को तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है, लेकिन अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इधर सूचना पाकर ओलिडीह थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. गोलीबारी का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घायल युवक से पूछताछ कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment