Koderma: होटल में अपराधियों ने मैनेजर समेत दो लोगों की गोली मारकर की हत्या कर दी. मृतकों में जलवाबाद निवासी अमजार उर्फ राजन और नसीम शामिल है. यह घटना रांची-पटना रोड़ के बागीटांड़ स्थित शांति मोटेल फैमिली रेस्टोरेंट में शनिवार की रात हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद वे बिहार की फरार हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले जमकर शराब पी. इसके बाद ने होटल में गोली चलाई, इसमें होटल के मैनेजर समेत दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान ही विवाद होने पर बदमाशों ने फायरिंग की और इस होटल मैनेजर को गोली मार दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें - पाहन">https://lagatar.in/threat-to-kill-pahan-tribal-community-lodged-complaint-in-sadar-police-station/">पाहन
को जान से मारने की धमकी, आदिवासी समाज ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई [wpse_comments_template]
कोडरमा: होटल में मैनेजर समेत दो लोगों की गोली मारकर की हत्या

Leave a Comment