Search

कोलकाता से नवादा जा रही बस में अपराधियों सोना कारोबारी को मारी गोली, जेवर से भरा बैग लेकर हुआ फरार

Giridih : हथियार बंद अपराधियों ने बस में सोना कारोबारी की गोली मारकर की हत्या कर दी. यह घटना डुमरी और तोपचांची के सीमा के पास रविवार की सुबह हुई है. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-cji-said-courts-are-out-of-the-reach-of-common-man-powerful-people-are-trying-to-tarnish-the-image-of-judges/27131/">पूर्व

सीजेआई ने कहा, अदालतें आम आदमी की पहुंच से बाहर, ताकतवर लोग जजों की छवि खराब करने में जुटे

6 की संख्या में आये थे अपराधी

छह की संख्या में आए हथियार बंद अपराधियों ने बस में बैठे सोना कारोबारी अभय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. बस कोलकाता से नवादा  जा रही थी और इसी दौरान यह घटना हुई. इसे भी पढ़ें -ग्रेटा">https://lagatar.in/special-cell-arrested-bengalurus-disha-ravi-in-greta-thunberg-toolkit-case/27128/">ग्रेटा

थनबर्ग टूलकिट केस : स्पेशल सेल ने बेंगलुरु से क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया

जेवर से भरा बैग लेकर फरार हुआ अपराधी

कारोबारी की हत्या करने के बाद अपराधियों ने कारोबारी अभय कुमार का जेवर और कपड़ों से भरा बैग को लेकर बस से उतर पैदल ही भाग निकले. बैग में कितने की ज्वैलरी थी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि मृतक कारोबारी अभय कुमार का नवादा में जेवर की दुकान है. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/after-india-japans-fukushima-province-also-shook-after-earthquake-more-than-100-people-injured/27113/">भारत

के बाद जापान का फुकुशिमा प्रांत भी भूकंप से कांपा, 100 से अधिक लोग घायल

विरोध करने पर मारी गोली

जानकारी के अनुसार अपराधी बस में चढ़कर अभय का बैग छिन रहे थे. अभय इसका विरोध कर रहा था.  इसी दौरान अपराधी ने अभय के सीने में गोली मार दी और जेवर और कपड़ों से भरे बैग को लेकर भाग निकले. गोली मारने की घटना के बाद बस ड्राइवर ने अभय और उसके दोस्त मनीष को भूजाडीह के मीना जनरल अस्पताल में उतारा और बाकी यात्रियों को लेकर आगे चला गया. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-thieves-targeted-jewelery-shop-jewelery-worth-lakhs-stolen/27111/">रांची

: ज्वेलरी दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए के जेवर की चोरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp