Patna: बाइक सवार अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो हो गए. घटना फतुहा थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में हुई. मृतक की पहचान अब्दुल्लापुर गांव निवासी 64 वर्षीय किशोर सिंह के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जानकारी के अनुसार किशोर अब्दुल्लापुर गांव स्थित अपनी दुकान की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी वन निखिल कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है. घटना के बाद से कारोबारियों में भय का माहौल है. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल