Dhanbad : घर में डकैती के दौरान अपराधियों ने दूध कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया. यह घटना शनिवार की देर रात झरिया स्थित अलखडीहा ओपी सुरूंगा पंचायत की है. जहां डकैती के दौरान अपराधियों ने दूध कारोबारी संतोष सिंह के जांघ में गोली मार दी, हालांकि भागने के क्रम में दूध कारोबारी के बेटा-बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया. लोगों ने अपराधी की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
अपराधी छह हजार रुपए कैश और दो मोबाइल फोन लेकर भाग निकले. रविवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घायल दूध कारोबारी संतोष सिंह का इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
अपराधियों ने दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की
जानकारी के अनुसार संतोष सिंह के घर वाले सभी सो रहे थे. इसी दौरान रात में उसके दरवाजे को 6-7 अपराधियों ने तोड़ने की कोशिश की, संतोष सिंह को लगा कि उनकी गाय आ गई होगी और उन्होंने दरवाजा खोल दिया. तभी बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया और उन्हें रस्सी से बांध दिया. बदमाश घर और राशन की दुकान में घुस गए. बदमाशों ने दुकान में रखे 6 हजार रुपए कैश और दो मोबाइल लेकर भागने लगे. इसी बीच संतोष सिंह के बेटा-बेटी भी नींद से खुल गयी और भागते हुए वो पिता के कमरे में पहुंचे. इसी बीच बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की और भागने लगे. एक गोली संतोष सिंह के जांघ में लग गई.
भागने के दौरान पकड़ा गया अपराधी
संतोष सिंह के बेटा और बेटी ने एक अपराधी को पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांध दिया. अपराधी की पहचान कतरास के रहने वाला हैदर उर्फ सलीम के रूप में हुआ है. शोर सुन आसपास के लोग मौके पर जुटे और उन्होंने अपराधियों की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई.
कोरोना को लेकर संसदीय समिति ने नवंबर में की थी महत्वपूर्ण सिफारिशें, गंभीरता से लिया गया क्या?
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में झारखंड की बेटी सीमा करेगी पढ़ाई, प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर की तारीफ
खूंटी में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, 26 अप्रैल को भारत बंद का किया ऐलान