Search

दुमका में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली

Dumka : जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट रोड के पास सोमवार की सुबह लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने पुलिसकर्मी सुजीत कुमार को गोली मार दी. सुजीत कुमार के पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

सुजीत कुमार दुमका के रामगढ़ थाना में पदस्थापित हैं

कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार दुमका के रामगढ़ थाना में पदस्थापित हैं. वे अपने घर चाईबासा से लौट रहे थे. बस पड़ाव में उतरे और पैदल ही एसडीओ आवास में रखी अपनी बाइक को लेने जा रहे थे. तभी रास्ते में एक बाइक सवार लुटेरे ने उनसे बैग छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर लुटेरे ने सीधे पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. गोली सिपाही सुजीत कुमार के पैर में लगी, जिसके बाद लुटेरा फरार हो गया. फिलहाल घायल सुजीत कुमार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
इसे भी पढ़ें – BREAKING">https://lagatar.in/breaking-girl-shot-dead-in-love-affair-in-chanho-ranchi/">BREAKING

: रांची के चान्हो में प्रेम प्रसंग में युवती की गोली मारकर हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp