Search

अपराधियों ने युवक को मारी गोली, RIMS में भर्ती

Ranchi: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है. हटिया स्थित कोईरी मोहल्ला में यह घटना हुई है. गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने सुबोध महतो को गोली मार दी. इसके बाद गंभीर हालत में सुबोध को रिम्स में भर्ती कराया गया है. युवक सुबोध पेशे से राज मिस्त्री का काम करता है. इसे भी पढ़ें- विश्रामपुर:">https://lagatar.in/vishrampur-paddy-load-burnt-to-ashes-due-to-fire-in-barn-case-registered/">विश्रामपुर:

खलिहान में आग लगने से धान का बोझा जलकर खाक, मामला दर्ज 

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार

वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुबोध महतो को किस वजह से गोली मारी गई है. इसे भी पढ़ें- आदिवासियों">https://lagatar.in/tsc-sub-committee-will-visit-chhattisgarh-rajasthan-orissa-mp-states-to-study-how-tribals-get-loans-in-education-home-agriculture/">आदिवासियों

को शिक्षा, गृह, कृषि में ऋण कैसे मिले, इसके अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, एमपी का दौरा करेगी टीएससी की उपसमिति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp