Search

रांची: गैस दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली

Ranchi: बरियातू थाना क्षेत्र में गैस दुकानदार प्रीतम सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. फिलहाल प्रीतम की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. प्रीतम का एदलहातु में गैस चूल्हे की दुकान है. इसे पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-assault-case-police-accused-of-brutal-action/">हजारीबाग

में मारपीट का मामला: पुलिस पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का आरोप

बाइकसवार दो अपराधियों ने मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, प्रीतम पैदल वार्ड नंबर 3 की पार्षद बसंती लकड़ा के घर के पास गुजर रहा था, तभी बाइकसवार दो अपराधियों ने पीछे से प्रीतम को गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी तेजी से फरार हो गए. वहीं आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचे, हालांकि उससे पहले प्रीतम ने गोली लगने के बावजूद अपने दोस्त राकेश को फोन कर यह सूचना दे दी थी कि उसे किसी ने गोली मार दी है. आनन-फानन में प्रीतम के सभी दोस्त मौके पर पहुंचे और उसे रिम्स में भर्ती करवाया. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-cwg-neetu-and-amit-won-gold-including-many-news-and-videos/">शाम

की न्यूज डायरी।।07अगस्त।।नीति आयोग बैठक: हेमंत ने सुखाड़ के लिए मांगा पैकेज।।बच्चू यादव ने ED को दी अहम जानकारी।।मोदी कैबिनेट में जेडीयू नहीं होगा शामिल।।छपरा में वज्रपात से 5 की मौत।।CWG: नीतू और अमित ने दिलाया गोल्ड।। समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp