Search

देवघर में थाना प्रभारी पर अपराधियों ने किया फायरिंग का प्रयास, दो गिरफ्तार

Deoghar: देवघर में रविवार की शाम चार युवकों ने नगर थाना प्रभारी रतन सिंह पर फायरिंग का प्रयास किया. इसके पहले इन अपराधियों ने शहर के तीन स्थानों पर फायरिंग कर दशहत फैला दिया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने स्कॉर्पियो समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

देशी कट्टा बरामद

जानकारी के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा, कारतूस और खोखा बरामद किया. देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो पर सवार कुछ युवकों द्वारा सरेआम फायरिंग कर दशहत फैलाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद जब नगर थाना प्रभारी मामले की जांच करने निकले तो बेखौफ अपराधियों ने उनपर भी फायरिंग करने का प्रयास किया. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-18-cyber-criminals-29-mobiles-recovered/">देवघर

पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 29 मोबाइल बरामद

दो भागने में सफल रहे

कहा कि इसके बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा और विक्की रवानी नामक दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल भी बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि दो अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने इसे चैलेंज के तौर पर लिया है. पुलिस अधिकारी पर फायरिंग का दुस्साहस करने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा. इसे भी पढ़ें- कीनन">https://lagatar.in/vaccine-to-be-received-in-walk-in-mode-from-3-pm-to-10-pm-tomorrow-at-keenan-stadium/">कीनन

स्टेडियम में कल से दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक वॉक इन मोड में मिलेगा टीका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp