Search

पटना में अपराधी बेलगाम, पूर्व मुखिया को गोलियों से भूना, भय का माहौल

Patna : बिहार में बैखौफ अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित कुर्जी मोड़ इलाके का है. जहां बाइक सवार चार अपराधियों ने आज सुबह निगम पार्षद के पति नीलेश मुखिया की गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें कुर्जी होली हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है. बताया जाता है कि नीलेश मुखिया पहले मुखिया भी रख चुके हैं और बीजेपी के कार्यकर्ता भी थे. (पढ़ें, 19-20">https://lagatar.in/yogasan-sports-competition-on-august-19-20-players-aged-five-to-55-can-participate/">19-20

अगस्त को योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, पांच से 55 वर्ष के खिलाड़ी ले सकते हैं भाग)

नीलेश मुखिया के कार्यालय पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुर्जी मोड़ स्थित नीलेश मुखिया के कार्यालय में सुबह-सुबह अपराधी आये और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. अपराधियों ने छह गोलियां चलायी, जिसमें से दो गोलियां नीलेश को लगी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दीघा थाना को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम को भी इसकी सूचना दे दी है. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-court-seeks-response-from-ed-on-bail-sahebganj-mining-trader-krishna-saha/">अवैध

खनन केस: साहेबगंज के खनन व्यापारी कृष्णा साहा की बेल पर कोर्ट ने ED से मांगा जवाब

बीच सड़क पर अपराधियों ने कारोबारी को मारी थी गोली

इससे पहले  कदमकुआं थाना के कांग्रेस मैदान स्थित नागा बाबा ठाकुरबाड़ी के पास का बाइक सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने स्कूटी से जा रहे कारोबारी रमेश प्रसाद उर्फ मनोज कन्हैया को पहले दौड़ाकर पीठ पर दो गोलियां मारी. जैसै ही वो सड़क पर गिरे तो अपराधियों ने दो गोली सीने पर और एक सिर पर दागी. जिससे रमेश प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बदूंक लहराते और हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग गये थे. इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी">https://lagatar.in/cm-yogis-big-statement-in-gyanvapi-case-if-called-mosque-there-will-be-controversy-accept-historical-mistake/">ज्ञानवापी

मामले में CM योगी का बड़ा बयान, अगर मस्जिद कहेंगे, तो विवाद होगा, ऐतिहासिक गलती को स्वीकार करें
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp