Search

धनबाद में एटीएम लूटने में लगे थे अपराधी, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

Dhanbad: धनबाद के बलियापुर में सोमवार को इंडिया वन एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने में लगे दो में से एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=WoSDqTM8Dyw

एक अपराधी बाहर बैठा था

स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम के पास दो लोग पहुंचे. एक शख्स बाहर बैठ कर पहरेदारी कर रहा था और दूसरा औजार लेकर एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. उनकी इस हरकत को देख लोग एटीएम की और दौड़े. लोगों को देख कर एटीएम के बाहर बैठा अपराधी फरार हो गया. लेकिन एटीएम के अंदर का अपराधी पैसे निकालने में लगा था. वह लोगों के हत्थे चढ़ गया. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/candidates-of-tata-steel-trade-apprentice-dont-forget-to-give-demo-test-between-31st-august-to-5th-september/">टाटा

स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थी 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच डेमो टेस्ट देना ना भूलें
बताया कि अपराधी को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बलियापुर थाने को दी. बलियापुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. साथ ही पकड़े गए अपराधी को भी पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि इस एटीएम में पहले भी दो बार ऐसी घटना हो चुकी है. यह तीसरी घटना है. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो

: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp