एक अपराधी बाहर बैठा था
स्थानीय लोगों ने बताया कि एटीएम के पास दो लोग पहुंचे. एक शख्स बाहर बैठ कर पहरेदारी कर रहा था और दूसरा औजार लेकर एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. उनकी इस हरकत को देख लोग एटीएम की और दौड़े. लोगों को देख कर एटीएम के बाहर बैठा अपराधी फरार हो गया. लेकिन एटीएम के अंदर का अपराधी पैसे निकालने में लगा था. वह लोगों के हत्थे चढ़ गया. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/candidates-of-tata-steel-trade-apprentice-dont-forget-to-give-demo-test-between-31st-august-to-5th-september/">टाटास्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थी 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच डेमो टेस्ट देना ना भूलें बताया कि अपराधी को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बलियापुर थाने को दी. बलियापुर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. साथ ही पकड़े गए अपराधी को भी पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि इस एटीएम में पहले भी दो बार ऐसी घटना हो चुकी है. यह तीसरी घटना है. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो
: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला [wpse_comments_template]
Leave a Comment