Search

एंबुलेंस से आये अपराधियों ने नवनिर्वाचित मुखिया को भून डाला

 Patna : बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड की बाबूबांध पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह की सोमवार की दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी गई. भलुआना गांव के समीप हथियार बंद अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर गांव तथा आसपास इलाके में सनसनी मच गई. हत्या का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वैसे चुनावी रंजिश के बाद सामने आ रही है. बता दें कि इस बार यहां पांचवें चरण के तहत बीते 24 अक्टूबर को चुनाव हुआ था और 26 अक्टूबर को मतगणना में दुबारा मुखिया निर्वाचित हुए थे.

सहयोगी के साथ बुलेट से जा रहे थे संजय सिंह

हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना तथा पुलिस के वरीय अफसर घटनास्थल की ओर कूच कर गये. बताया जाता है कि नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह अपने एक सहयोगी के साथ बुलेट पर सवार होकर चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठेंगवा गांव जा रहे थे. इसी बीच एंबुलेंस पर सवार अपराधियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया. वे बजेन गांव के निवासी थे और पंचायत में लगातार दूसरी बार मुखिया चुने गये थे. इसे भी पढें -कंगना">https://lagatar.in/cm-nitish-called-kanganas-controversial-statement-a-waste/">कंगना

के विवादित बयान को सीएम नीतीश ने बताया फालतू बात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp