Search

JPSC रिजल्ट पर संकट: जांच व शिकायतों से फिर टला परिणाम, सरकार ने मांगी बिंदुवार रिपोर्ट

Ranchi :  झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा-2023 (जेपीएससी) का परिणाम एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की शिकायत, राज्यपाल की अनुशंसा और अभ्यर्थियों द्वारा लगातार उठाई जा रही आपत्तियों के चलते अब राज्य सरकार ने भी जेपीएससी से स्पष्ट और विस्तृत जवाब तलब किया है.

 

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने आयोग को पत्र भेजकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में कथित अनियमितताओं पर बिंदुवार प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है. यह निर्देश राजभवन की ओर से भेजी गई अनुशंसा के बाद दिया गया है, जिसमें राज्यपाल ने जेपीएससी से पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपेक्षा जताई थी.

 

उल्लेखनीय है कि 11वीं से 13वीं मुख्य परीक्षा में चयनित 864 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार, प्रमाण-पत्रों की जांच और मेडिकल प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आयोग ने अंतिम परिणाम तैयार भी कर लिया है, लेकिन विभिन्न स्तरों पर चल रही जांचों और उठ रही आपत्तियों के चलते परिणाम की घोषणा फिलहाल स्थगित कर दी गई है.

 

इससे पहले हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं के माध्यम से भी कई अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे. यद्यपि अदालत ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया, फिर भी इससे परिणाम जारी करने की प्रक्रिया प्रभावित हुई है. अब कुछ अभ्यर्थी डबल बेंच में अपील करने की तैयारी में हैं.फिलहाल परिणाम को लेकर छात्रों के बीच भारी असमंजस और बेचैनी का माहौल है. वे आयोग से पारदर्शिता बनाए रखते हुए शीघ्र निर्णय लेने की मांग कर रहे हैं.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp