Search

आलोचना बर्दाश्त नहीं हुई, UNSC की बैठक से वॉक आउट कर गये रूस के विदेश मंत्री, यूक्रेन के राष्ट्रपति को कहे अपशब्द

UN : खबर है कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में इतने नाराज हुए कि बैठक से वॉक आउट कर गये. वॉक आउट से पहले उन्होंने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई को सही करार दिया. इसके बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के लिए अपशब्द कहे और वहां से चले गये. यूक्रेन के मंत्री ने इस पर पलटवार किया. रूसी विदेश मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि रूसी राजनयिक भी रूसी सैनिकों की तरह जल्दी भाग जाते हैं. जान लें कि UNSC की बैठक में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और अन्य देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस की कड़ी निंदा की है. इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-receptionist-ankita-bhandaris-body-found-three-arrested-including-bjp-leaders-son/">उत्तराखंड

: रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की लाश मिली, भाजपा नेता के बेटे सहित तीन गिरफ्तार, रिजॉर्ट में चला बुलडोजर

आलोचना से डर कर वॉक आउट किया विदेश मंत्री ने 

बता दें कि 22 सितंबर, 2022 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे थे. हालांकि बैठक के दौरान उन्होंने यूक्रेन में हुए अत्याचारों पर किसी का भी पक्ष सुनने से इनकार कर दिया. लावरोव ने कहा कि साल 2014 में कट्टरपंथी ताकतों और नव-नाजियों ने पश्चिमी देशों के प्रत्यक्ष समर्थन से यूक्रेन में सशस्त्र तख्तापलट कर दिया था. इसे भी पढ़ें :   कपिल">https://lagatar.in/kapil-sibal-said-religion-is-being-used-as-a-weapon-people-are-living-in-the-shadow-of-fear/">कपिल

सिब्बल ने कहा, धर्म का हथियार की तरह इस्‍तेमाल हो रहा है… डर के साये में जी रहे हैं लोग
रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की पर पश्चिमी देशों के सैन्य समर्थन से संघर्ष को लंबा खींचने का आरोप लगाया है. सुरक्षा परिषद की एक विशेष विदेश मंत्री-स्तरीय बैठक में बोलते हुए लावरोव ने, कीव पर अपने देश की सुरक्षा को खतरे में डालने और रूसियों के अधिकारों को रौंदने का भी आरोप लगाया. दावा किया कि यह तथ्य केवल इस बात की पुष्टि करता है कि विशेष सैन्य अभियान चलाने का निर्णय अनिवार्य था. अपना भाषण समाप्त करने के बाद लावरोव बैठक से सीधे बाहर चले गये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp