Search

CRM टीम ग्रामीण विकास विभाग के कार्य का कर रहा निरीक्षण

Ranchi: ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार की उच्च स्तरीय CRM(कॉमन रिव्यू मिशन) टीम झारखंड दौरे पर है. टीम के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित सभी प्रकार की योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है. टीम के सदस्यों के द्वारा लातेहार, रामगढ़,खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, बोकारो और गुमला जिला में ग्रामीण विकास विभाग के सभी योजनाओं का निरीक्षण किया जाना है. दौरे के उपरांत टीम अपनी रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार को सौंपेगा. राज्य में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्यवन को कई तरह की अनियमितता का मामला सामने आने के बाद केन्द्रीय टीम का झारखंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है. केंद्रीय टीम ने झारखंड में मनरेगा, पीएम आवास योजना ग्रामीण, श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन योजना, एनआरएलएम, पीएमजीएसवाई सहित अन्य सभी ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. केंद्र की सीआरएम टीम आगामी 22 फरवरी तक राज्य के आठ जिलों का दौरा कर ग्रामीण विकास योजनाओं के निरीक्षण कर रही है. केंद्रीय टीम की ओर से ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा किया जाना है. जिसमें संबंधित जिलों के उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त के साथ टीम बैठक भी करेगी. इसे भी पढ़ें -Federal">https://lagatar.in/federal-banks-subsidiary-company-in-preparation-for-ipo-submitted-draft-paper-to-sebi/">Federal

Bank की सब्सिडियरी कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के पास जमा किया ड्राफ्ट पेपर

केंद्रीय टीम में कौन-कौन है शमिल

केंद्रीय टीम का नेतृत्व तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ राजीव रंजन कर रहे हैं. टीम में नाबार्ड के पूर्व जीएम धरनीधर मिश्रा, रिटायर प्रोफेसर सेंटर फॉर रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर एनआईआरडी एंड पीआर हैदराबाद पोलंकी शिवाराम व एसोसिएट प्रोफेसर हेमंता कुमार उन्मति शामिल हैं. इसे भी पढ़ें –झारखंड">https://lagatar.in/even-after-a-decade-and-a-half-after-the-murder-of-three-big-politicians-of-jharkhand-the-central-investigative-agencies-could-not-bring-the-accused-to-justice/">झारखंड

के तीन बड़े राजनेता की हत्या के डेढ़ दशक बाद भी आरोपियों को सजा नहीं दिला पायी केंद्रीय जांच एजेंसियां
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp