Ranchi: एटीएम से 1.81 करोड़ की चोरी मामले में रांची पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर अरगोड़ा थाना के दरोगा संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दोनों मुख्य आरोपी अमित मांझी और सुभाष चेल को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के लाखों रुपए बरामद किए हैं. इससे पहले रांची पुलिस ने इस मामले में अतुल शर्मा और सनोज कुमार को गिरफ्तार किया था. इनके पास से एटीएम से चुराए पांच लाख और सट्टा में लगाए 1.55 लाख बरामद किया गया था. इस मामले में रांची पुलिस शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी.
जिन्हें पैसे रखने की जिम्मेदारी दी, वही पैसे लेकर फरार
जिन्हें पैसे रखने की जिम्मेदारी दी गई, वही पैसे लेकर फरार हो गए. मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक कंपनी का है, जो एटीएम में पैसा डालती थी. कंपनी के दो कर्मी जो कस्टोडियन थे ,1.81 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए थे. इस संबंध में सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के रीजनल ऑपरेशन मैनेजर इंद्रनील सेन ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
14 जुलाई से गायब थे दोनों, घर वालों ने भी नहीं दी जानकारी
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के दोनों कर्मचारी रूट नंबर एक में कुल 36 एटीएम के कस्टोडियन थे. 14 जुलाई को दोनों कार्यालय नहीं पहुंचे. दोनों से जब संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. उनके परिवार वालों ने भी कहा नहीं पता कि दोनो कहां हैं. जब रूट नंबर एक के सभी एटीएम का ऑडिट शुरू हुआ तो पता चला कि 25 एटीएम में डालने के लिए मिले 1.81 करोड़ रुपए का गबन हुआ है.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश के बाद, पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के लिए करना होगा इंतजार