Search

हैदराबाद की कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से दो आरोपी गिरफ्तार

  • ठगी का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
Patna :  हैदराबाद की एक कंपनी के नाम पर चार करोड़ की ठगी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में तेलंगाना और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दानापुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला और पुरुष को तेलंगाना पुलिस रिमांड पर लेक हैदराबाद ले गयी, जहां मामले की विस्तृत जांच की जायेगी. निवेशकों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी दानापुर थाना प्रभारी पीके भारद्वाज के अनुसार, दोनों आरोपी हैदराबाद में एक कंपनी के नाम पर निवेशकों से मोटी रकम ऐंठते थे. इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने लंबे समय से निगरानी के बाद पटना में दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान सुषमा राज और रविंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें : समस्तीपुर">https://lagatar.in/mob-lynching-in-samastipur-two-criminals-who-were-running-away-after-shooting-were-beaten-to-death-by-the-crowd/">समस्तीपुर

में मॉब लिंचिंग, गोली मार भाग रहे दो अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या
आरोपियों के पास से कई कीमती सामान बरामद गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किये हैं. इसमें 8,30,910 नकद, 6 पासपोर्ट, 10 मोबाइल फोन, कई बैंकों के स्क्रीम क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 अलग-अलग पहचान पत्र, 8 घड़ियां और 11 पीस सोने व हीरे के आभूषण शामिल हैं. इस ठगी में कई लोगों के शामिल होने की आशंका  दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है. साथ ही इस गिरोह ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. आशंका है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें : JSCA">https://lagatar.in/all-the-candidates-of-ajay-nath-shahdev-group-are-sure-to-win-on-all-seats/">JSCA

चुनावः सभी सीटों पर अजय नाथ शाहदेव ग्रुप के सभी प्रत्याशी की जीत
Follow us on WhatsApp