- ठगी का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
में मॉब लिंचिंग, गोली मार भाग रहे दो अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या आरोपियों के पास से कई कीमती सामान बरामद गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किये हैं. इसमें 8,30,910 नकद, 6 पासपोर्ट, 10 मोबाइल फोन, कई बैंकों के स्क्रीम क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 अलग-अलग पहचान पत्र, 8 घड़ियां और 11 पीस सोने व हीरे के आभूषण शामिल हैं. इस ठगी में कई लोगों के शामिल होने की आशंका दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है. साथ ही इस गिरोह ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. आशंका है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें : JSCA">https://lagatar.in/all-the-candidates-of-ajay-nath-shahdev-group-are-sure-to-win-on-all-seats/">JSCA
चुनावः सभी सीटों पर अजय नाथ शाहदेव ग्रुप के सभी प्रत्याशी की जीत