Patna: बिहार में नीतीश कुमार की यात्रा शुरू होनेवाली है, इसे लेकर जहां एनडीए उत्साहित है, वहीं राजद विरोधी तेवर अपनाए हुए है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर तंज कसना भी शुरू कर दिया है. तेजस्वी ने पहले ही बाकी यात्रा की रिपोर्ट मांगनी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रगति यात्रा पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री जनता को बताएं कि अब तक की उनकी यात्राओं से राज्य को क्या लाभ मिला. वह जनता से इस सच के लिए क्षमा मांगें कि उनके 20 वर्षों के शासन में भी प्रति व्यक्ति आय के मामले में बिहार दूसरे राज्यों से बहुत पीछे है. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सीएम से कई सवालों के जवाब भी मांगे हैं.
राज्य के 36% स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय नहीं है
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री राजनीतिक पर्यटन यात्रा पर निकलते हैं. उनकी यात्राओं पर दो अरब 25 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. बिहार मानव विकास और नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक के हर मापदंड में सबसे पीछे है. राज्य के 36 प्रतिशत स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय नहीं है. 5681 सरकारी स्कूलों के पास अपना भवन नहीं है. 62 प्रतिशत प्राथमिक और 20 प्रतिशत माध्यमिक विद्यालयों के परिसरों की चारदीवारी नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम ने जब यात्राएं शुरू नहीं की थी तब बिहार में चीनी मिलें चलती थी, लेकिन यात्रा शुरू करने के बाद चीनी मिलें बंद हो गईं. हम 17 महीने सरकार में आए तो राजद कोटे के गन्ना और उद्योग मंत्रियों ने मिलकर रीगा चीनी मिल शुरू कराने का कैबिनेट से निर्णय पास कराया.
नीतीश की यात्रा से राजद में बेचैनीः मंगल पांडेय
दूसरी तरफ स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा से राजद में डर व बेचैनी है. हताशा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए प्रश्न पूछ रहे हैं. पांडेय ने कहा कि दरअसल, अगंभीर राजनेता की छवि बना चुके तेजस्वी यादव के बकवास आरोपों से बिहार की जनता ऊब चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डबल इंजन की एनडीए सरकार पर आरोप लगाने से पहले तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए. सच्चाई ये है कि तेजस्वी यादव राजद के खिसकते जनाधार से परेशान हैं. उन्हें आगामी चुनाव में हार का डर सता रहा है. बीते दिनों विधानसभा की चार सीटों के लिए हुए उपचुनाव में राजद को एक भी सीट नहीं मिली थी. यह राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने कहा, हरदीप पुरी के घर जॉर्ज सोरोस से मिला था, केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेहमानों की लिस्ट थरूर ने सौंपी थी