मुंडा जयंती को उलगुलान दिवस के रुप में मनाएगी आजसू पार्टी
मेला में तलवार, भाला, लटको, बदाम, श्रृंगार की खूब बिक्री हुई
हजारों की संख्या में अन्य जिलों से भी लोग किला का दीदार करने पहुंचे. मेला में तलवार, भाला, लटको, बदाम, श्रृंगार की खूब बिक्री हुई. मेला में इस वर्ष झूला भी लगा हुआ था. मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह चेरो ने कहा कि मेला में सुरक्षा का पूरा इंतजाम है. मेला से लेकर किला, कमलदह तक चारों तरफ वोलेंटीयर लगे हुए हैं. मेला में उपस्थित सतबरवा अंचलाधिकारी युगेश्वर सिंह, भाजपा अजजा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो, आशुतोष सिंह चेरो, अजय उरांव, राजेंद्र सिंह चेरो, गणेश सिंह चेरो, आशीष कुमार सिन्हा, अनुज चंद्रवंशी, विनोद यादव अनिल सिंह चेरो के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढें - विश्रामपुर">https://lagatar.in/shiv-temple-of-vishrampur-will-be-renovated/">विश्रामपुरके शिव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार वहीं कमेटी के लोगों ने मनिका विधायक से ज्ञापन देकर मेले को सरकारी मेला का रूप देने, मेला की संपूर्ण 28.75 एकड़ जमीन वापस दिलाने, चहारदीवारी व मंदिर का जिर्णोधार कराने की मांग की. [wpse_comments_template]
Leave a Comment