Search

ऐतिहासिक पलामू किला मेले में उमड़ी भीड़

Palamu : सतबरवा प्रखंड क्षेत्र राजा मेदीनीराय की पावन धरती फुलवरिया गांव ओरंगा नदी के तट पर छठ पारण की सुबह शुक्रवार को दो दिवसीय ऐतिहासिक पलामू किला मेले का उद्घाटन मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काटकर किया. कहा कि इस मेले को और निखारने की जरूरत है. यह बहुत बड़ा पर्यटक क्षेत्र बने, इसमें मेरा भरपूर सहयोग रहेगा. यहां के लोगों को थोड़ा और संघर्ष करने की जरूरत है. कमेटी के लोग बधाई के पात्र है. वहीं राजा मेदनी राय  किला के दीदार के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पिकनिक मनाई. भरपूर आनंद के साथ मेला में खरीदारी करते दिखे. मेला को शांतिपूर्ण तरीके से लगाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैद नजर आया. वही सतबरवा थाना प्रभारी कर्मपाल कुमार नाग ने कहा कि मेला में कोई  चूक न हो, मेला शांतिपूर्वक रहे इसलिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसे भी पढेंबिरसा">https://lagatar.in/ajsu-party-to-celebrate-birsa-munda-jayanti-as-ulgulan-diwas/">बिरसा

मुंडा जयंती को उलगुलान दिवस के रुप में मनाएगी आजसू पार्टी

मेला में तलवार, भाला, लटको, बदाम, श्रृंगार की खूब बिक्री हुई

हजारों की संख्या में अन्य जिलों से भी लोग किला का दीदार करने पहुंचे.  मेला में तलवार, भाला, लटको, बदाम, श्रृंगार की खूब बिक्री हुई.  मेला में इस वर्ष झूला भी लगा हुआ था. मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह चेरो ने कहा कि मेला में सुरक्षा का पूरा इंतजाम है. मेला से लेकर किला, कमलदह तक चारों तरफ वोलेंटीयर लगे हुए हैं. मेला में उपस्थित सतबरवा अंचलाधिकारी युगेश्वर सिंह, भाजपा अजजा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो, आशुतोष सिंह चेरो, अजय उरांव, राजेंद्र सिंह चेरो, गणेश सिंह चेरो, आशीष कुमार सिन्हा, अनुज चंद्रवंशी, विनोद यादव अनिल सिंह चेरो के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढें - विश्रामपुर">https://lagatar.in/shiv-temple-of-vishrampur-will-be-renovated/">विश्रामपुर

के शिव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
वहीं कमेटी के लोगों ने मनिका विधायक से ज्ञापन देकर मेले को सरकारी मेला का रूप देने,  मेला की संपूर्ण 28.75 एकड़ जमीन वापस दिलाने, चहारदीवारी व  मंदिर का जिर्णोधार कराने की मांग की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp