Search

कार्तिक पूर्णिमा पर देवी धाम मंदिर सहित शिवालयों में उमड़ी भीड़

Haidernagar (Palamu) : हैदरनगर अनुमंडल क्षेत्र के सभी मंदिरों में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. सुबह होते ही हुसैनाबाद अनुमंडल के सोन तटवर्ती व कोयल नदी के घाटों पर लोगों ने स्नान कर मंदिरों में पूजन किया. इस मौके पर हैदरनगर देवी धाम परिसर, देवरी स्थित सोन नदी, शिव मंदिर परिसर, दंगवार स्थित सूर्य मंदिर परिसर, पंसा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के अलावा  हैदरनगर स्थित बड़ा शिवालया, बरेवा स्थित शिव मंदिर सहित कई गांव के मंदिरों में श्रद्धालू पूजा करते देखे गयी मंदिर कमिटी के साथ पुजारी ने बताया कि हैदरनगर देवी धाम मंदिर में माह के प्रत्येक पूर्णिमा के साथ कार्तिक पूर्णिमा को काफी संख्या में कई राज्य के श्रद्धालू पूजा करने पहुंचते हैं.

बड़ा धर्मशाला का निर्माण कराया गया है

मंदिर कमिटी उन्हें व्यवस्था देकर सम्मान करती है. हैदरनगर देवी धाम महोत्सव के अध्यक्ष पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हैदरनगर मां भगवती मंदिर में पर्यटक विभाग द्वारा बड़ा धर्मशाला का निर्माण कराया गया है, जिसमें किसी भी श्रद्धालू को शादी विवाह या किसी भी अनुष्ठान के लिए ठहरने की व्यवस्था की जाती है. इसे भी पढ़ें – महान">https://lagatar.in/mahan-club-performed-ganga-aarti-at-chainpur-sun-temple-chhath-ghat/">महान

क्लब ने चैनपुर सूर्य मंदिर छठ घाट पर की गंगा आरती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp