Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर में शनिवार को धनतेरस का उल्लास रहा. चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार, बाटा रोड, इतवारी बाजार समेत अन्य स्थानों पर सजी दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, दो पहिया गाड़ियां, झाड़ू सजावटी के सामान आदि की खरीदारी की. सबसे ज्यादा भीड़ बर्तन व आभूषणों की दुकानों में देखी गई. बर्तन दुकानों में लोगों ने रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों के अलावा पूजा के बर्तनों की खरीदारी की. इसमें पीतल के दीये,पूजा डाला, प्लेट इत्यादि जमकर बिके. कई लोगों ने जरूरत के हिसाब से स्टील व कांसा के बर्तनों की भी खरीदारी की.
इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में फ्रीज, टीवी, साउंड सिस्टम, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, पंखा समेत अन्य सामान की खरीदारी की. ऑटोमोबाइल के शोरूम में दो पहिया गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई. कई लोगों ने पूर्व में ही वाहनों की बुकिंग कर ली थी जिसकी डिलीवरी धनतेरस पर ली. देर शाम तक बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में खरीदारी करने लोग पहुंचे थे. इसी तरह पोड़ाहाट अनुमंडल के मनोहरपुर, सोनुआ, गोइलकेरा, बंदगांव प्रखंड के कराईकेला में भी लोगों ने धनतेरस पर खूब खरीदारी की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment