Search

भटिंडा फॉल में दूसरे दिन भी भीड़ , कोरोना गाइडलाइन का भी दिखा असर

DHANBAD :   शहर के मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल में 1 जनवरी से ज्यादा 2 जनवरी को सैलानियों की भीड़ देखी गई. खास बात यह कि जिला प्रशासन की सख्ती के कारण प्रायः सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए वैक्सिनेशन कैम्प में लगभग 3 बजे तक 16 सैलानियों ने वैक्सीन लिया, जबकि इसके पहले दिन 1 जनवरी को 40 लोगों  का वैक्सिनेशन हुआ था. भटिंडा फॉल में विभिन्न समितियों की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी आकस्मिक घटना-दुर्घटना से निपटने के लिए जगह जगह वालंटियर तैनात हैं. समिति द्वारा डेंजर जोन में बैरिकेडिंग की गई है. [caption id="attachment_213832" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/sailanis-1-300x171.jpeg"

alt="" width="300" height="171" /> मास्क लगा कर पिकनिक का मजा लेते युवक-युवतियां[/caption] सैलानी लक्ष्मी देवी, रिंकी कुमारी, संगीता कुमारी और आनन्द कुमार की मानें तो धनबाद शहर से नजदीक होने के कारण भटिंडा फॉल में पिकनिक मनाने वालों भीड़ ज्यादा होती है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण पहले तरह भीड़ नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि नव वर्ष 2022 को लेकर बहुत सारे अरमान थे, जिस पर कोरोना की तीसरी लहर ने पानी फेर दिया. इन सैलानियों का कहना था कि जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन तय किया है, उसका पालन कर रहे हैं. समिति के सदस्य सूरज महतो और साजन कुमार ने कहा कि नव वर्ष पर भटिंडा फॉल में पहले की तरह भीड़ नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि 2022 के पहले दिन काफी उम्मीद थी, परन्तु कोरोना  ने सब गुड़ गोबर कर दिया. जिला प्रशासन ने 2 जनवरी तक धारा 144 लगा दी है, जिससे सैलानी नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने सैलानियों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही भटिंडा फॉल पहुंचें. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-those-who-do-not-wear-masks-are-not-well/">बोकारो

: मास्क नहीं पहनने वालों की खैर नहीं [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp