Search

रांची नगर निगम में लग रही भीड़, कोरोना को लेकर लापरवाह दिख रहे लोग, निगम ने झाड़ा पल्ला

Ranchi : राजधानी रांची में जहां कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1300 से अधिक संक्रमित मिले हैं. इससे लोगों में डर का माहौल है. वहीं जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आने वाले लोगों की खासी भीड़ देखी जा रही है. काउंटरों पर लंबी लाइन और कागजी प्रक्रिया की लेट लतीफी के कारण कई घंटे तक लोग इन काउंटरों पर खड़े रहते हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. लोग बिना मास्क के लाइन में खड़े दिखते हैं. उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ आवेदन देने के लिए पहुंचती हैं. जिस रफ्तार से जिले में कोरोना केस बढ़ रहे हैं उस स्थिति में इन बच्चों के लिए भी बड़ा खतरा है. फिर भी लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/corona-infection-very-fast-in-bihar-number-of-patients-increased-from-55-to-2283-in-13-days/">बिहार

में कोरोना का संक्रमण काफी तेज, 13 दिन में 55 से बढ़कर 2283 हुई मरीजों की संख्या
[caption id="attachment_216105" align="aligncenter" width="520"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/2-7.jpg"

alt="" width="520" height="1040" /> बच्चे के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने नगर निगम पहुंची महिला[/caption]

लोगों में जागरूकता की कमी

जब lagatar.in">http://lagatar.in">lagatar.in

के संवाददाता ने लोगों से बात की तब जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने बच्चे को साथ लेकर पहुंची महिला उर्मिला ने कहा कि मेरा बच्चा अभी बहुत छोटा है. इसलिए जहां जाती हूं उसे अपने साथ ही रखती हूं. मुझे अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाना बहुत आवश्यक है. आगे उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चे की बहुत फिक्र है मगर यहां आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बोलने पर हमारी बात भी नही सुनते. इसलिए हमें भी मजबूरन अपने बच्चे को लेकर इस भीड़ में खड़ा होना पड़ रहा है. जब हमने निगम अधिकारी से इस बारे में बात की तब उन्होंने कहा कि नगर निगम ने कोरोना को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं. हमने आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर मशीन लगवायी है. मास्क को लेकर भी लगातार निर्देशित किया जाता है. मगर फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते. लोगों में जागरूकता की कमी है. इसे भी पढ़ें-WHO">https://lagatar.in/who-warning-omicron-may-bring-a-new-variant-death-toll-may-increase/">WHO

की चेतावनी : OMICRON ला सकता है नया वैरिएंट, बढ़ सकते हैं मौत के आंकड़े
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp