में कोरोना का संक्रमण काफी तेज, 13 दिन में 55 से बढ़कर 2283 हुई मरीजों की संख्या [caption id="attachment_216105" align="aligncenter" width="520"]
alt="" width="520" height="1040" /> बच्चे के साथ जन्म प्रमाण पत्र बनवाने नगर निगम पहुंची महिला[/caption]
लोगों में जागरूकता की कमी
जब lagatar.in">http://lagatar.in">lagatar.inके संवाददाता ने लोगों से बात की तब जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने बच्चे को साथ लेकर पहुंची महिला उर्मिला ने कहा कि मेरा बच्चा अभी बहुत छोटा है. इसलिए जहां जाती हूं उसे अपने साथ ही रखती हूं. मुझे अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाना बहुत आवश्यक है. आगे उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चे की बहुत फिक्र है मगर यहां आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बोलने पर हमारी बात भी नही सुनते. इसलिए हमें भी मजबूरन अपने बच्चे को लेकर इस भीड़ में खड़ा होना पड़ रहा है. जब हमने निगम अधिकारी से इस बारे में बात की तब उन्होंने कहा कि नगर निगम ने कोरोना को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं. हमने आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर मशीन लगवायी है. मास्क को लेकर भी लगातार निर्देशित किया जाता है. मगर फिर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते. लोगों में जागरूकता की कमी है. इसे भी पढ़ें-WHO">https://lagatar.in/who-warning-omicron-may-bring-a-new-variant-death-toll-may-increase/">WHO
की चेतावनी : OMICRON ला सकता है नया वैरिएंट, बढ़ सकते हैं मौत के आंकड़े [wpse_comments_template]