Search

रेलवे स्टेशनों पर बढती जा रही है महाकुंभ जाने वालों की भीड़, बिहार सरकार की अपील, फिलहाल न जायें...उपद्रवियों पर नजर

Patna/Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में सभी अमृत स्नान संपन्न हो जाने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार से हर दिन बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. बिहार में इन दिनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर छठ और होली त्योहार के समय जैसा ही नजारा है. इस खबर के बाद कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गयी, बिहार के रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट है. बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है. खबर है कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बिहार सरकार ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं अपील की है कि अभी वो महाकुंभ जाने का कार्यक्रम फिलहाल टाल दें. बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने अपील की है कि जब स्टेशनों पर भीड़ कम हो जाये तब लोग महाकुंभ जाने की सोचें.

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का हुजूम को संभालने में रेलवे प्रशासन के पसीने छूट रहे

कल रविवार को भी भागलपुर, पटना समेत अन्य प्रमुख छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ती रही. आज सोमवार सुबह सात बजे सूरत एक्सप्रेस भागलपुर से रवाना हुई. यहां यात्रियों की काफी लंबी लाईनदिखी. बता दें कि रविवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द कर दी गयी. पटना जंक्शन पर भी मारामारी दिख रही है. हर दिन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का हुजूम उमड़ने से उसे संभालने में रेलवे प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. रिजर्वेशन टिकट वाले भी बोगियों में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सैलाब नजर आ रहा है.

उपद्रव करने वालों पर सीसीटीवी के जरिए नजर बनाये रखने का निर्देश

बिहार के डीजीपी विनय कुमार द्वारा रेलवे के एडीजी को निर्देश दिये जाने के बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर मौजूद रेल जीआरपी थाना को सतर्क किया गया है. विशेष रूप से ट्रेनों के आने-जाने के समय अलर्ट रहने कहा गया है.उपद्रव करने वालों पर सीसीटीवी के जरिए नजर बनाए रखने का निर्देश है. देखा जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर उमड़ रही भीड़ में कुछ लोग ट्रेनों के शीशे तोड़ रहे हैं. हो हंगामा कर रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार किए जाने का आदेश है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp